शार्दुल ने बचाई मुंबई की नैया, सेमीफाइनल के दूसरे दिन ठोंका एफसीए का पहला शतक

By: Mar 4th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

रणजी ट्रॉफी 2023/24 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार से खेले जा रहे हैं। पहला सेमीफाइनल मध्य प्रदेश और विदर्भ के बीच हो रहा है। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई की टीम तमिलनाडु का सामना कर रही है। मैच के दूसरे दिन रविवार को मुंबई के लिए शार्दूल ठाकुर ने शतक लगाया। शार्दूल की फस्र्ट क्लास क्रिकेट में यह पहली सेंचुरी है। वहीं, टीम इंडिया से बाहर चल रहे मिडल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर पहली पारी में फेल रहे। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन मुंबई की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने सेंचुरी लगाई। 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे शार्दूल ने 105 बॉल पर 109 रन बनाए। उनके अलावा सरफाराज खान के छोटे भाई मुशीर खान 55 रन बनाकर आउट हुए।

दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 353 रन बना लिए हैं। तनुष कोटियान 74 और तुषार देशपांडे 17 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। तमिलनाडु के लिए अब तक कप्तान साई किशोर ने 6 विकेट लिए। कुलदीप सेन ने 2 विकेट झटके, जबकि संदीप वॉरियर को एक विकेट मिला। सीजन के पहले सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के हिमांशु मंत्री ने विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाया। मध्य प्रदेश ने रविवार सुबह अपने 47/1 के स्कोर को आगे बढ़ाया। टीम पहली पारी में 252 रन पर ऑलआउट हो गई। विदर्भ पहली पारी 170 रन पर सिमट गई थी। दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ की टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App