शिलाई अस्पताल को डिजिटल एक्स-रे प्लांट

By: Mar 12th, 2024 12:17 am

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बोले,19 करोड़ की डीपीआर तथा अन्य औपचारिकताएं पूरी, मुख्यमंत्री कल देंगे कई सौगातें

निजी संवाददाता – शिलाई
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने शिलाई प्रवास के दौरान सिविल अस्पताल शिलाई में 25 लाख के डिजिटल एक्स-रे प्लांट का लोकार्पण किया। हर्षवर्धन चौहान ने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सनफार्मा कंपनी के सौजन्य से अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे प्लांट लगवाया गया है जिसके माध्यम से क्षेत्र के लोग इस का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि वह सिविल अस्पताल शिलाई को आदर्श हॉस्पिटल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए 19 करोड़ की डीपीआर तथा अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही यहां सात मंजिला हॉस्पिटल निर्मित किया जाएगा, जिसमें आमजन की सुविधा के लिए सभी प्रकार की स्पेशलाइज्ड सुविधाएं मौजूद होंगी। उन्होंने कहा कि 13 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का शिलाई दौरा प्रस्तावित है और इस प्रवास में मुख्यमंत्री क्षेत्र को करोड़ों की सौगातें देंगे। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में बहुत से विकासात्मक कार्य प्रगति पर हैं। इसके अतिरिक्त 100 करोड़ से अधिक की सडक़ों का बजट स्वीकृत करवाया गया है जिन पर जल्द कार्य आरंभ होंगे। उन्होंने कहा कि शिलाई धीरे-धीरे शहर का रूप ले रहा है जिस कारण यहां पानी, रास्ते जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें इन सब चीजों का ध्यान रखकर निर्माण कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि शिलाई के लिए नाबार्ड से सीवरेज स्कीम स्वीकृत करवाई जा रही है जिससे शिलाई में सीवरेज की समस्या का निदान हो सकेगा। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश की 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के तहत एक अप्रैल से 1500 रुपए मासिक प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू कर प्रदेश सरकार ने अपनी गारंटी पूरी की है। इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने लोक निर्माण विभाग शिलाई के विश्राम गृह में क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याएं भी सुनी। अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिलाई सीता राम शर्मा, एसडीएम सुरेंद्र मोहन, सीएमओ डा. अजय पाठक, अधिशाषी अभियंता विजय अग्रवाल, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा, महाप्रबंधन सनफार्मा नरेंद्र आहुजा, प्रबंधन प्रभात आहुजा, रंजीत नेगी, वीर सिंह चौहान पूर्व बीडीसी सदस्य सहित कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App