कल से शुरू होगा शिरगुल देवता बैसाखी मेला

By: Mar 12th, 2024 12:10 am

निजी संवाददाता- राजगढ़
सिरमौर जिला का पारंपरिक एवं प्रसिद्व जिला स्तरीय शिरगुल देवता बैसाखी मेला आगामी 13 से 15 अप्रैल तक राजगढ़ के नेहरू मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अध्यक्ष श्री शिरगुल देवता मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने सोमवार को यहां अंबेडकर भवन में मेले की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। मेले का शुभारंभ 13 अप्रैल को शिरगुल देवता की पारंपरिक पूजा अर्चना की जाएगी। मेले की तीनों संध्याओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन भी समितियों द्वारा किया जाएगा। मेले के अंतिम दिन विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में नगर पंचायत कार्यालय से शिरगुल मंदिर तक सडक़ को ठीक करने, मेले के दौरान राजगढ़ बाजार में लाइटें लगवाने के अलावा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने पर भी चर्चा की गई। एसडीएम ने मेले को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों से मेले के आयोजन में सहयोग देने का भी आग्रह किया। बैठक में नगर पंचायत राजगढ़ की अध्यक्षा ज्योती साहनी, उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर, उप-पुलिस अधीक्षक वीसी नेगी, खंड विकास अधिकारी तपेंद्र नेगी, खंड चिकित्सा अधिकारी उपासना शर्मा, शिरगुल देवता मंदिर समिति के सदस्यों एवं विभिन्न मेला समितियों के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App