Shivratri: शिव भक्तों को खूब पसंद आ रहा गौरव कौंडल का शिवरात्रि स्पेशल गीत त्रिशूलधारी
बिलासपुर। दिव्य हिमाचल के मुख्य इवेंट हिमाचल की आवाज-2014 के विनर गौरव कौंडल का एक और गाना त्रिशूलधारी रिलीज हो गया है। यह शिव भक्ति गीत है, जिसे खूब प्यार मिल रहा है। बर्फीले पहाड़ों में फिल्माए गए शिवभक्ति गीत त्रिशूलधारी को बेहद पसंद किया जा रहा है। चार मार्च को रिलीज हुए इस गीत को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं और लगातार लोगों की जुबान पर चढ़ता जा रहा है।
https://youtu.be/IOZ3fCaorss?si=OKR7zJcYPXZX5DSl
गीत लिरिक्त्स विकी ढंढ ने दिए हैं, जबकि मनीष चौहान ने डायरेक्ट किया है। गायक गौरव का कहना है कि उनका मकसद हिमाचली गानों और संस्कृति को प्रोमोट करने के साथ-साथ भक्ति की धारा को भी बहाना है, ताकि लोगों की आस्था भगवान के प्रति बनी रहे। साथ ही पहाड़ी बोली में भक्ति संगीत को नई दिशा देना है, ताकि देश-दुनिया भी पहाड़ की अनूठी विरासत और कल्चर को समझ सके।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App