हरियाणा के 22 जिलों में एक साथ छापे; शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा, चार वाहनों सहित 44 गिरफ्तार

By: Mar 11th, 2024 12:05 am

राज्य प्रवर्तन ब्यूरो का शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा, चार वाहनों सहित 44 गिरफ्तार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो (एचएसईएनबी) द्वारा अवैध शराब व कच्ची शराब जैसी गैर कानूनी गतिविधियों पर शिंकजा कसने के लिए गत नौ मार्च, 2024 को प्रदेश के 22 जिलों में एक साथ लक्षित छापामारी की गई। इस विशेष अभियान के दौरान कुल 45 अभियोग अंकित किए गए तथा चार वाहनों को जब्त कर 44 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। इस अभियान के दौरान 345 लीटर लाहण, 41.8 लीटर कच्ची शराब, 1021.75 बोतल देशी शराब और 490.5 बोतल अंग्रेजी शराब व 504 बोतल बीयर की जब्त की गई। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के लिए अंबाला, कुरूक्षेत्र, पंचकूला, यमूनानगर, फरीदाबाद, पलवल, नूह, गुरूग्राम, महेंद्रगढ़, रेवाडी, फ्तेहाबाद, जींद, हिसार, सिरसा, करनाल, पानीपत, कैथल, झज्जर, चरखी-दादरी, रोहतक, सोनीपत व भिवानी सहित कुल 22 जिलों मे छापामारी की गई। छापामारी का यह विशेष अभियान शांतिपूर्ण और बिना किसी तनाव के संपन्न हुआ।

इस अभियान के दौरान कच्ची शराब व लाहण के लिए कुल सात एफआईआर दर्ज की गई, जिसके तहत पलवल में एक एफआईआर दर्ज कर 35 लीटर लाहण, जींद में एक एफआईआर दर्ज कर 4.5 लीटर कच्ची शराब, हिसार में एक एफआईआर दर्ज कर 22.5 लीटर कच्ची शराब, करनाल में 2 दो एफआईआर दर्ज कर 310 लीटर लाहन,कैथल में दो एफआईआर दर्ज कर 14.8 लीटर कच्ची शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। गृह मंत्री ने बताया कि अवैध शराब के मामले में अंबाला में दो एफआईआर दर्ज कर 52 बोतल देसी शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कुरुक्षेत्र में एक एफआईआर दर्ज कर 10 बोतल देसी शराब बरामद कर एक गिरफ्तार किया है। पंचकूल में एक एफआईआर दर्ज कर नौ बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। यमुनानगर में एक एफआईआर दर्ज कर 19 बोतल देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार किया है। फरीदाबाद में 5 एफआईआर दर्ज कर 37 बोतल अंग्रेजी शराब और 51.75 बोतल शराब बरामद कर पांच को गिरफ्तार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App