शराब ठेकों की छह यूनिट 183 करोड़ में नीलाम

By: Mar 7th, 2024 12:55 am

उपायुक्त तोरुण एस रवीश की अध्यक्षता में हुई कुल्लू-लाहुल-स्पीति जिला के खुदरा शराब ठेकों की नीलामी
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
कुल्लू व लाहुल-स्पीति जिला के खुरदरा शराब ठेकों की नीलामी उपायुक्त एवं जिला स्तरीय नीलामी के अध्यक्ष तोरुल एस रवीश अध्यक्षता में संपन हुई। 6 यूनिटों की नीलामी का विभाग द्वारा आरक्षित मूल्य 1730738015 रुपए निर्धारित गया था। जबकि उच्चतम बोली 1839151980 रुपए पर बोलीदाता द्वारा लगाई गई, जोकि निर्धारित आरक्षित मूल्य से 108413965 रुपए अधिक रहा। जो आरक्षित मूल्य से 6.26 प्रतिशत अधिक है। उपायुक्त राज्य आबकारी एवं कराधान तथा जिला प्रभारी नरेंद्र सेन ने बताया कि यूनिट 1 निरमंड की नीलामी 88595971 रुपए, यूनिट 2 आनी की नीलामी 105400009 रुपए में हुई।

इसी प्रकार यूनिट 3 भुंतर, बंजार व कसोल की नीलामी 499900000 रुपए, यूनिट 4 ढालपुर, पतलीकूल व नग्गर की नीलामी 385100000 रुपए और यूनिट 5 मनाली, लाहुल स्पीति व पांगी की नीलामी 760051000 में हुई और यूनिट संख्या 6 भुंतर झोल भट्टी की नीलामी एक लाख 5 हजार में बिका। नीलामी के दौरान जिला स्तरीय नीलामी कमेटी के सदस्य उपायुक्त तरण एस रवीश, राज्य आबकारी एवं कराधान तथा ऑब्जर्वर मुख्यालय हरीश, संयुक्त आयुक्त राज्य आबकारी एवं कराधान तथा समाहर्ता सेंटर जोन मंडी विवेक महाजन उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App