असम में सोलर प्रोजेक्ट लगाएगा एसजेवीएन, हिमंत बिस्वा ने 50 मेगावाट की सौर परियोजना का किया भूमि पूजन

By: Mar 11th, 2024 12:06 am

मुख्यमंत्री डा. हिमंत बिस्वा ने 50 मेगावाट की सौर परियोजना का किया भूमि पूजन

सिटी रिपोर्टर-शिमला

असम के सोनितपुर में एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी द्वारा विकसित की जा रही 50 मेगावाट की सौर परियोजना का भूमि पूजन असम के मुख्यमंत्री डा. हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम पर एसजेवीएन की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गीता कपूर ने बताया कि एसजेवीएन असम में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए 320 मेगावाट की तीन सौर परियोजनाएं विकसित कर रहा है। इसके अलावा असम के जिला सोनितपुर में ढेकियाजुली राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत बरसोला ब्लॉक के ग्राम सीतलमढ़ी में 50 मेगावाट की सौर परियोजना विकसित की जा रही है। इस परियोजना को 291 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से निर्मित किया जाएगा। परियोजना से प्रथम वर्ष में 101 मिलियन यूनिट हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा और 25 वर्षों की अवधि में संचयी ऊर्जा उत्पादन लगभग 2319 मिलियन यूनिट होगा। इस परियोजना से उत्पादित विद्युत की आपूर्ति असम पावर डिवेलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को 3.92 रुपए प्रति यूनिट की दर पर की जाएगी।

यह सौर परियोजना 1,13,653 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी के साथ शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के देश के लक्ष्य में योगदान देगी। एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड असम राज्य में 200 मेगावाट, 70 मेगावाट और 50 मेगावाट की कुल 320 मेगावाट की तीन सौर परियोजनाओं को विकसित कर रहा है। उन्होंने बताया की यह साझा विजन वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन-आधारित ऊर्जा संसाधनों से 50 फीसदी ऊर्जा उत्पादन करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप तैयार किया गया है। भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में असम के आवास और शहरी मामलों के मंत्री शोक सिंघल, तेजपुर के सांसद पल्लब लोचन दास, बरचल्ला के विधायक, गणेश कुमार लिम्बु, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव अजय तिवारी, एसजेवीएन के निदेशक अखिलेश्वर सिंह, एसजीईएल के सीईओ अजय सिंह और एपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक राकेश कुमार उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App