बर्फ जमी, न जाएं शिकारी माता मंदिर

By: Mar 27th, 2024 12:16 am

प्रशासन ने श्रद्धालुओं और युवाओं से की अपील, जाना खतरे खाली नहीं

निजी संवाददाता- थुनाग
मंडी जिला के सराज घाटी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता शिकारी में अभी भी बर्फ जमी हुई है। रायगढ़ से आगे माता शिकारी तक बर्फबारी के चलते सडक़ भी बंद पड़ी है। वहीं प्रशासन ने बीते 20 नवंबर को माता शिकारी मंदिर जाने पर पाबंदी लगा दी थी तथा मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए हैं लेकिन उसके बावजूद भी कुछ श्रद्धालु और नौजवान प्रशासन के चेतावनी के बावजूद माता शिकारी की तरफ जा रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने एक बार फिर श्रद्धालु और नौजवानों से अपील की है कि अभी मंदिर की तरफ कोई न जाए क्योंकि माता शिकारी जाने वाली सडक़ अभी पूरी तरह नहीं खुली है इसलिए कोई माता शिकारी मंदिर जाने का रिस्क न लें।

वहीं एसडीएम थुनाग ललित कुमार पोसवाल ने बताया कि प्रशासन के ध्यान में आया है कि कुछ कुछ लोग रायगढ़ से आगे शिकारी माता मंदिर की तरफ जा रहे है, क्यूंकि शिकारी माता मंदिर की तरफ जाने वाली सडक़ अभी नहीं खुली है और साथ ही शिकारी माता मंदिर के कपाट भी अभी बंद है। इसलिए शिकारी माता मंदिर की ओर जाने का प्रयास न करे क्योंकि वहां अभी बहुत बर्फ है और इसके साथ साथ मौसम कभी भी बिगड़ सकता है। जिससे वहां जाना अभी खतरे से खाली नहीं है। इसलिए आम जनमानस से निवेदन है कि शिकारी माता मंदिर की ओर ना जाएं जैसे ही मौसम खुलेगा तथा जब शिकारी माता मंदिर तक सडक़ खुलेगी इसको लेकर लोगों को सूचित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App