भावा में हिमस्खलन से पहले चला बर्फीला तूफान, चपेट में आए पांच कामगार, 3 की मौ*त, 2 घायल

By: Mar 11th, 2024 4:59 pm

मोहिंद्र नेगी—रिकांगपिओ

किन्नौर जिला के भावा वेली के काफनू के पास निर्माणाधीन विद्युत परियोजना के पास ग्लेशियर की चपेट में आने से तीन कामगारों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हंै। जानकारी के अनुसार शिलती मसरंग (भावा वैली) में 24 मेगावाट विद्युत परियोजना, जो रमेश हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा काफनू में बनाई जा रही है, के समीप ग्लेशियर आने से पहले तेज तूफान चला, जिस कारण काम कर रहे 5 व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए।

इस दौरान ग्लेशियर में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। मृतकों की पहचान रिऊमन किन्ड़ो निवासी ग्राम उरमी झारखंड, विरमा उराव निवासी ग्राम कूचाटोले झारखंड, रतन लाल निवासी ग्राम कूचाटोले झारखंड के रूप में हुई है, जबकि घायलों में कृष्णा निवासी नेपाल, चंद्र नाथ निवासी लंवागे झारखंड के रूप में हुई है। दोनों मज़दूरों को उपचार भावानगर हॉस्पिटल में चल रहा है। ग्लेशियर के आने से निर्माणाधीन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को आशिंक नुकसान हुआ है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App