सोलंगनाला पर्यटकों से गुलजार, जमकर की मस्ती

By: Mar 18th, 2024 12:18 am

मौसम साफ होने के बाद बाहरी राज्यों से पहुंच रहे सैलानी, कारोबारियों के चेहरों पर लौटी रौनक

निजी संवाददाता-मनाली
मनाली का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो गया है। यहां पर अंजनी महादेव, फातरु, हामटा कोठी व गुलाबा सहित लाहुल के पर्यटन स्थलों में हिमपात ने पर्यटकों की खुशी को दोगुना कर दिया है। ताजा हिमापत होने के बाद रविवार को धूप खिली रही। पर्यटकों ने सुबह सोलंगनाला पहुंचकर बर्फ में मस्ती की। हालांकि, अटल टनल अभी पर्यटकों के लिए बहाल नहीं हुई है, लेकिन सोलंगनाला सहित अंजनी महादेव व फातरु में पर्यटकों ने बर्फ का दीदार कर रहे हैं। फरवरी व मार्च में हुए भारी हिमपात से अप्रैल में शीत मरुस्थल लाहुल घाटी में तो मई-जून में रोहतांग, बरलाचा व शिंकुला में पर्यटक बर्फ के दीदार कर सकेंगे। रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रों में आठ से दस फीट बर्फ की मोटी चादर बिछी है।

सोलंगनाला के पर्यटन व्यवसायी रूप, गोकल व सुरेंद्र का कहना है कि साहसिक गतिविधियां शुरू होने से उनका कारोबार ने फिर से रफ्तार पकड़ी है। घुड़सवारी करवा रहे स्थानीय व्यवसायी मान चंद व पन्ना लाल ने बताया कि अंजनी महादेव में झरने का पानी शिवलिग में बदल गया है। इन दिनों शिवलिग का आकार 20 फीट ऊंचा हो गया है। रविवार को भारी संख्या में पर्यटक घुड़सवारी का आनंद लेते हुए अंजनी महादेव पहुंचे। पैराग्लाइडिग से जुड़े साहसिक व्यवसायी डोला राम व शिव ने बताया कि सोलंगनाला की वादियों में हिमपात होने से निखार आ गया है। रोप-वे का आनंद उठाते हुए सैलानी फातुरु की वादियों का दीदार कर रहे हैं। इसको लेकर डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मौसम साफ रहा तो दो तीन के भीतर अटल-टनल सैलानियों के लिए बहाल कर दी जाएगी और यहां सैलानी जा सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App