संसारपुर टैरेस बार्डर एरिया पहुंचीं एसपी कांगड़ा

By: Mar 28th, 2024 12:17 am

लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने लिया सुरक्षा व्यवस्था जायजा

स्टाफ रिपोर्टर- गरली
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बुधवार को अचानक संसारपुर टैरेस चौकी के बार्डर एरिया में लोकसभा चुनावों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर आईटीवीपी व पुलिस के सहयोग से लगातार नाकाबंदी कर बार्डर क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं व चुनावों के दौरान अवैध रूप से शराब व नशा या अन्य गैर कानूनी सामान की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार चौकसी बढ़ाए हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति या विशेष दल गैर कानूनी कार्य कर रहा है, तो इसकी जानकारी वह मुझे या लोकल पुलिस को दे सकते हैं । उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पचास हजार से ऊपर नकद राशि लेकर चलता है तो उस कैश का कारण हमारी टीम या उडऩदस्ते की टीम को देना होगा।

उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान सभी के हथियार जमा होंगे व अगर कोई औद्योगिक क्षेत्र में किसी को लगता है कि उसे हथियार की जरूरत है, तो इसके लिए एक कमेटी गठित की गई होती है, जिसके बाद कमेटी जांच करती है कि उसे हथियार की कितनी आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए तलवाड़ा पंजाब में एसपी ऊना, एसपी कांगडा, एसपी नूरपुर व एसपी होशियारपुर की पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय संयुक्त समन्वय बैठक की गई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई । इस दौरान डीएसपी देहरा अनिल कुमार व एसआई संजय शर्मा भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App