गुड फ्राई-डे पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा

By: Mar 30th, 2024 12:17 am

चर्च के पादरी शमशेर की अगवाई में हुई सभा में इसाई समुदाय के लोगों ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक चर्च में शुक्रवार को गुड फ्राई-डे के उपलक्ष्य पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। चर्च के पादरी शमशेर सिंह की अगवाई में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में इसाई समुदाय के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। पादरी शमशेर सिंह ने पवित्र बाइबल में दिए यीशु मसीह के जीवन काल व लोगों की खातिर दी गई कुर्बानी के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यीशु मसीह ने अपने जीवन के चालीस सालों में जनकल्याण व लोगों के उदार के लिए कार्य किए।

उन्होंने कहा कि पवित्र बाइबल हमें बताती है कि पापों से दूर रहना व दूसरों की गलती को क्षमा करने वाला व्यक्ति ही महान कहलाता है, जिसकी साक्षी पवित्र बाइबल में दिया गया यीशु मसीह का जीवन है। उन्होंने गुड फ्राई-डे का संदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए सलीब पर अपनी जान दी। उन्होंने कहा कि परमेश्वर ने जगत से इतना प्यार किया कि मानव कल्याण के लिए अपने पुत्र तक यानि यीशु मसीह तक को कुर्बान कर दिया। इसके चलते हमें इस दिन को याद रखना चाहिए। पादरी शमशेर मसीह ने कहा कि पवित्र बाइबल हमें बताती है कि पापों से दूर रहना व दूसरों की गलती को क्षमा करने वाला व्यक्ति ही महान कहलाता है। जिसकी साक्षी पवित्र बाइबल में दिया गया यीशु मसीह का जीवन है। उधर, जिला के बकलोह व डल्हौजी स्थित चर्च में भी गुड फ्राई-डे के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App