गो फर्स्ट खरीदने को स्पाइसजेट के चेयरमैन ने बढ़ाई बोली

By: Mar 20th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन अजय सिंह के कंसोर्टियम ने बैंकरप्ट एयरलाइन गो फस्र्ट को खरीदने के लिए अपनी बोली बढ़ा दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय सिंह के कंसोर्टियम में बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है। इस कंसोर्टियम ने अब गोफस्र्ट को खरीदने के लिए अपनी बोली राशि यानी बिड अमाउंट 100-150 करोड़ रुपए बढ़ा दी है। इसके बाद इस कंसोर्टियम की बोली बढक़र 1,700 से 1,750 करोड़ रुपए हो गई है।

गो फस्र्ट में एक्सपोजर रखने वाले सरकारी बैंक के एक बैंकर ने बताया, दोनों ऑफर्स में बिड अमाउंट कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स की एक्सपेक्टेशंस से काफी कम थी और इसमें भारी कटौती भी शामिल होगी। यही कारण है कि दोनों बिडर्स को अपने ऑफर को बढ़ाने के लिए कहा गया था। बैंकर ने कहा कि रेजोल्यूशन प्रोफेशनल के जरिए सीओसी स्काई वन के साथ बातचीत कर रही है। अजय सिंह और बिजी बी की कंबाइन बोली पर अगली सीओसी मीटिंग में चर्चा की जाएगी, जो अगले हफ्ते की शुरुआत में होने की संभावना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App