प्रवक्ता ओमप्रकाश शास्त्री को डाक्टर ऑफ फिलॉसपी की उपाधि

By: Mar 12th, 2024 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
भटियात उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुलेल में कार्यरत संस्कृत प्रवक्ता ओमप्रकाश शास्त्री विद्यावारिधि यानि डाक्टर ऑफ फिलॉसपी की उपाधि से नवाजा गया है। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के पहले दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विद्यावारिधि यानि डाक्टर ऑफ फिलॉसपी की उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान व कुलपति आचार्य श्रीनिवास वरखेडी भी मौजूद रहे।

मूल रूप से चंबा जिला के गैरजनजातीय क्षेत्र की लेच पंचायत के ओमप्रकाश शास्त्री ने बीए, बीएड, साहित्याचार्य, एमए संस्कृत व हिंदी, एमफिल संस्कृत और पीएचडी की पढ़ाई की है। ओमप्रकाश शास्त्री व इनकी पत्नी नीलम शास्त्री की अब तक पांच पुस्तकों के अलावा ग्यारह शोध पत्र विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। ओमप्रकाश शास्त्री ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया, जिनके बेहतर मार्गदर्शन व प्रोत्साहन के कारण आज वह खुद को साबित कर पाए हैं। ओमप्रकाश शास्त्री को विद्यावारिधि यानि डाक्टर ऑफ फिलॉसपी की उपाधि से सम्मानित होने पर जिला में खुशी की लहर दौड़ गई है। ओमप्रकाश शास्त्री के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App