Sports News: एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट, इंडिया-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल का ऐलान

By: Mar 27th, 2024 12:06 am

32 साल बाद खेले जाएंगे पांच मैच

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हर साल होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 2024 यानी इसी साल के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। करीब दो महीने लंबे इस दौरे का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। पहले मैच की मेजबानी पर्थ स्टेडियम करेगा। वहीं, एडिलेड ओवल का मैदान डे नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। इस सीरीज में 32 साल बाद कुछ बदला हुआ नजर आएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज 2024 में पांच मुकाबले खेले जाएंगे।

32 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। आखिरी बार 1991-92 में पांच मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से अपने नाम किया था। हालांकि, सीरीज के सिडनी में हुए टेस्ट में रवि शास्त्री ने दोहरा शतक जमाया था और पर्थ पिच पर युवा सचिन तेंदुलकर का बल्ला चला था, जिसमें उन्होंने 114 रन की यादगार पारी खेली थी।

पहला टेस्ट — 22-26 नवंबर पर्थ
दूसरा टेस्ट — 6-10 दिसंबर एडिलेड
तीसरा टेस्ट — 14-18 दिसंबर गाबा
चौथा टेस्ट — 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
पांचवां टेस्ट — 3-7 जनवरी सिडनी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App