स्टार्क एक्स फैक्टर, उन पर दबाव नहीं, सबसे महंगे खिलाड़ी से केकेआर के मेंटोर गंभीर को बड़ी उम्मीदें

By: Mar 16th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

आईपीएल के आगामी सीजन को शुरू होने में सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है। आईपीएल 2024 में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी टीमों के प्री-कैंप से जुडऩे लगे हैं। इस बार ऋषभ पंत, पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी कमबैक कर रहे हैं। हालांकि गौतम गंभीर और मिचेल स्टार्क पर सबकी नजरें रहेंगी। दोनों की कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी हो रही है। इस साल गंभीर केकेआर के मेंटॉर के रूप में दिखाई देंगे। टीम को दोनों से ही काफी ज्यादा उम्मीदें रहेंगी। गभीर से उम्मीद है कि केकेआर को अपना खोया गौरव वापस पाने में मदद मिलेगी।

लेकिन मिचेल स्टार्क पर काफी दबाव होगा, जिन पर आईपीएल नीलामी के दौरान पैसों की बारिश हुई थी। वह आईपीएल के इतिहास में 20 करोड़ से अधिक की बोली पार करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे। केकेआर ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा। जैसे-जैसे हम सीजन की शुरुआत के करीब पहुंच रहे हैं, गंभीर की स्टार्क से उम्मीदें बिलकुल स्पष्ट हो गई हैं। गौतम गंभीर ने कहा, मैं ऑक्शन टेबल पर पहले ही कह चुका हैं कि मिचेल स्टार्क हमारे लिए एक्स फैक्टर है और मुझे यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। और प्राइस टैग का कोई प्रेशर नहीं है। मुझे उम्मीद है जो उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया है, वही केकेआर के लिए भी करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App