सीयू धर्मशाला के 30 करोड़ पर हलचल तेज

By: Mar 4th, 2024 12:11 am

समाजसेवी अतुल भारद्वाज बोले, शिक्षा विभाग की दलील के बाद प्रदर्शन स्थगित

सिटी रिपोर्टर – धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला धर्मशाला कैंपस का पैसा अभी तक जमा नहीं हो पाया है। जिसके बाद अब शिक्षा विभाग का कहना है कि सीयू के 30 करोड़ जमा करवाने के लिए बजट में प्रावधान किया जा रहा है और इस बार प्राथमिकता के आधार पर सीयू के लिए बजट रखा जाएगा। यह बात रविवार को समाजसेवी अतुल भारद्वाज ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सोमवार को धर्मशाला की जनता धर्मशाला में रैली निकालकर और पुतला जलाकर प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन अब शिक्षा विभाग से बातचीत के बाद प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है।

हालांकि धरने के लिए पुलिस विभाग और एसडीएम धर्मशाला से अनुमति भी ले ली गई थी, जिसके माध्यम से धर्मशाला की जनता ने आपने हक की लड़ाई को उजागर करना था, जिसमें अनुमति के खिलाफ जाकर पुतला दहन करना था, जिसके लिए करीब 15 पुतले जनता की ओर से बनाए गए थे, जो योजनाबद्ध तरीके से किया जाना था और इस प्रदर्शन के बाद तत्काल प्रभाव से धरने पर बैठ जाना था और बुजुर्ग ने कहा है कि वह आमरन-अनशन के लिए तैयार है, जिसके बाद उन्होंने कहा कि कई संपर्कों के माध्यम से प्रदर्शन को स्थगित करने के लिए कहा गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग के डायरेक्टर डा. अमरजीत के शर्मा से संवाद होने के बाद आश्वस्ता दी गई कि विभाग की ओर से सीयू के 30 करोड़ को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर देख रही है और जल्द ही बजट में प्रोविजन कर दिया जाएगा, जिसके बाद उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए प्रदर्शन को स्थगित कर दें, जिससे किसी भी प्रकार की कोई ऐसी समस्या न पैदा हो जाए, जिससे भविष्य में किसी कठिनाई का सामना करना पड़े। अतुल भारद्वाज ने कहा कि डायरेक्टर की बात पर मंजूरी भरते हुए कुछ समय के लिए प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। उन्होनें कहा कि कुछ समय में डारेक्टर के साथ एक बैठक का आयोजन किया जाएगा और हर पहलू को समझा जाएगा। अतुल भारद्वाज ने कहा कि सरकार की व्यस्तता को देखते हुए कुछ समय के बाद शिक्षा विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों से मिलने के बाद अगर सरकार जल्द ही पैसा नहीं जमा करवाती है तो धर्मशाला में प्लान को आगे बढ़ाते हुए फिर से प्रदर्शन के लिए विचार करेंगे और जनता के साथ धरने पर बैठ जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App