सल्याणा मेले में तूफान और बारिश ने डाला खलल

By: Mar 31st, 2024 12:15 am

छिंज मेले के दूसरे दिन इंद्रदेव ने मचाया कहर, तूफान से कई दुकानों के उड़े तंबू

स्टाफ रिपोर्टर- पंचरुखी
राज्य स्तरीय सल्याणा छिंज मेले के दूसरे दिन बारिश व तूफान ने खूब कहर बरपाया। बारिश व तेज तूफान के चलते मेले में लगी दुकानें अस्त-व्यस्त हो गईं, जबकि तूफान से कई दुकानें के तंबू भी उड़ गए। बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई। बारिश को देख लोग कह उठे कि लखदाता की पूजा में लापरवाही के चलते दैविय प्रकोप का असर मेले में नजर आया। बारिश के रुकने पर ही मेले में कुछ रौनक नजर आईं। मेले में आसमान को छूते झूलों में झूलते युवा चिल्ला कर डर को भगाने का प्रयास कर रहे थे। साथ ऊंचे झुले मे चंद्रमा तक पहुंचने का एहसास कर रहे थे। बच्चों ने झूला झूलने के साथ, उछलने-कूदने का भी आनंद लिया।

बच्चों संग युवा एक हाथ में गुब्बारे लिए व बाजे-बजाते एक कोने से दूसरे कोने निकल जाते। खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल खिलाडिय़ों ने जनता का मनोरंजन किया, तो कुश्ती के अखाड़े में बुजुर्ग व शौकीन पहले से जगह संभाल जम गए थे। मेले में टमक की थाप से ढोलियों की गूंज व विभिन्न प्रकार के बाजों के शोर से ऐसा लग रहा था कि हमारी संस्कृति की पहचान ही मेले हैं। हमारी विरासत व भाईचारे के प्रतीक मेले की शौभा हैं, जबकि सायं पहली संस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें डाक्टर सुदेश कुमार यादव निदेशक सीएसआईआर पालमपुर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। शनिवार को होने वाली पहली सांस्कृतिक संध्या में नॉटी किंग कुलदीप शर्मा ने मनोरंजन किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App