रिकांगपिओ कालेज में छात्रों ने मचाया धमाल

By: Mar 22nd, 2024 12:54 am

19वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में चीफ गेस्ट सहायक उपायुक्त ने की शिरकत
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ ने 19 वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। सहायक उपायुक्त जिला, किन्नौर विजय कुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। महाविद्यालय की प्राचार्य डाक्टर पूनम मेहता, प्राध्यापकों, कर्मचारियों, केंद्रीय छात्र परिषद के पदाधिकारियों व विद्यार्थियों ने मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य आर्कषक उत्तराखंडी नृत्य, पहाड़ी नृत्य व किन्नौरी नृत्य रहे। मुख्यातिथि ने अध्य्यन, खेलकूद, सांस्कृतिक, एसएनसीसी, रोवर एंड रेंजर्स, वार्षिक पत्रिका के छात्र संपादकों सीएससी के पदाधिकारियों को इनाम देकर पुरस्कृत किया। महाविद्यालय के 160 छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। प्राचार्य डाक्टर पूनम मेहता ने सत्र 2023-2024 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विजेताओं को बधाई देते हुए आगे भी सराहनीय कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि अध्ययन के क्षेत्र में महाविद्यालय ने 100 प्रतिशत सफलता हासिल की है। वहीं, खेलकूद प्रतियोगिता में दीपिका नेगी व ऋतु नेगी ने इंटर कालेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल व तृषा ने हाई जंप में गोल्ड मेडल जीता है। सीएससीए की उपप्रधान पूजा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्राचार्य ने मुख्यातिथि महोदय, विशेष अतिथियों इत्यादि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में डा. हीर चंद्र नेत्री (रिटायर्डं प्रोफेसर), डा. राम लाल नेगी (रिटायर्डं प्रोफेसर), पीटीए प्रधान गोपी चंद नेगी, एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला आयुष अधिकारी इंदू शर्मा, जनरल मैनेजर व खनिज अधिकारी गुरु लाल नेगी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपियो तथा कोठी के प्रधानाचार्य, मीडिया रिपोर्टर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App