छात्रों ने जागरूक किए नए मतदाता

By: Mar 13th, 2024 12:10 am

चांदपुर। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में स्वीप के तहत (ईएलसी) मतदाता जागरूकता क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा नए मतदाताओं के विशेष पंजीकरण प्रक्रिया की गतिविधि का आयोजन किया गया।

इस उपलक्ष्य पर नायब तहसीलदार इलेक्शन नारायण दास ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों को विदित है कि आगामी लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। स्वीप नोडल अधिकारी डा. अजीत ने बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय में 634 नए मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन महाविद्यालय के द्वारा करवाया गया। एनएसएस यूनिट लगातार नए मतदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया में अपना योगदान सुनिश्चित कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App