अमरीका के माडल से रू-ब-रू होंगे छात्र

By: Mar 23rd, 2024 12:54 am

प्रशासनिक और अनुसंधान संस्थानों को लेकर शूलिनी विश्वविद्यालय और न्यूकैसल-अपॉन-टाइन विश्वविद्यालय के बीच एमओयू

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
शूलिनी विश्वविद्यालय और न्यूकैसल-अपॉन-टाइन विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम ने आधिकारिक तौर पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके माध्यम से अकादमिक सहयोग के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया। शूलिनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अतुल खोसला और न्यूकैसल अपॉन-टाइन विश्वविद्यालय के कुलपति और अध्यक्ष प्रोफेसर क्रिसडे द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू दोनों संस्थानों के बीच सीधे जुड़ाव और सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एमओयू की शर्तों के तहत दोनों विश्वविद्यालय संकाय, प्रशासनिक कर्मचारियों और अनुसंधान संस्थानों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग को प्रोत्साहित करेंगे।

इस समझौते में जिसमें छात्र विनिमय कार्यक्रम, अनुसंधान और शिक्षण के लिए कर्मचारियों और स्नातक छात्रों का दौरा, संयुक्त अनुसंधान पहल और आपसी हित के विषयों पर संयुक्त सम्मेलन या संगोष्ठियों की मेजबानी करना शामिल है। शूलिनी विश्वविद्यालय और न्यूकैसल विश्वविद्यालय के बीच यह सहयोग अकादमिक उत्कृष्टता और वैश्विक जुड़ाव के लिए एक साझा प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। अनुसंधान, शिक्षण और छात्र आदान-प्रदान में संयुक्त प्रयासों के माध्यम से दोनों संस्थानों का लक्ष्य अंतर-सांस्कृतिक समझ और सहयोग को बढ़ावा देते हुए सीखने और नवाचार के लिए सार्थक अवसर पैदा करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App