61 साल की वीना के दोनों घुटनों-कोहनियों की सफल सर्जरी

By: Mar 29th, 2024 12:55 am

श्री साईं अस्पताल के जोड़ प्रत्यारोपण विभाग ने लौटाई वीना को जिंदगी में गति

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
चिकित्सा विशेषज्ञता का एक और उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए नाहन के श्री साईं अस्पताल के जोड़ प्रत्यारोपण विभाग ने रुमेटीइड गठिया उपचार के क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। रुमेटीइड गठिया से पीडि़त 61 वर्षीय महिला वीना के दोनों घुटनों और दोनों कोहनियों की अस्पताल में सफल सर्जरी हुई। जोड़ प्रत्यारोपण विभाग की विशेषज्ञों की टीम द्वारा वीना के सफल ऑपरेशन कर फिर से वीना को आत्मनिर्भर बनाया है। जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डा. एमएस गुप्ता ने बताया कि मरीज को रुमेटीइड गठिया की शिकायत थी, जिस कारण मरीज को चलने फिरने, उठने बैठने और बाजू से काम करने में बहुत परेशानी हो रही थी। वीना के दोनों घुटने व दोनों कोहनियों की सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. पीएसएन प्रसाद की देखरेख में एक्सेसाइज से मरीज की ज्वाइंट मूवमेंट करवाकर मरीज को सफलतापूर्वक अपनी दिनचर्या करने के लिए तैयार किया।

डा. प्रसाद ने बताया कि रुमेटीइड गठिया दीर्घकालिक सूजन संबंधी विकार है जो मुख्य रूप से जोड़ों को प्रभावित करता है, जिससे दर्द, सूजन और कठोरता होती है। वीना ने बताया कि वह पिछले 14-15 सालों से गठिया रोग से ग्रस्त थी। श्री साईं अस्पताल के निदेशक डा. दिनेश बेदी ने सफल सर्जरी के लिए जोड़ प्रत्यारोपण विभाग की टीम को बधाई दी और बताया कि अस्पताल में हाईटेक उपकरण एवं अनुभवी विशेषज्ञों की टीम मौजूद है जो कि गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज नाहन में ही कर रही है। अब हमारे सिरमौरी भाई बहन को बाहरी अस्पतालों में जाकर महंगे इलाज के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत मुफ्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App