ऑस्ट्रेलिया में दौड़ेंगे सिरमौर के सुनील, छह अप्रैल से होने जा रही अल्ट्रा मैराथन में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

By: Mar 4th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन

देश के नामी अल्ट्रा मैराथन धावक व सिरमौर जिला के बेटे सुनील शर्मा ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में छह व सात अप्रैल को आयोजित होने वाली विश्व स्तरीय एशियन ओशियाना 24 घंटे की अल्ट्रा मैराथन दौड़ में देश का नेतृत्व करेंगे। सुनील शर्मा ओपन केटागरी से इस एशियन ओशियाना 24 हॉवर्स चैंपियनशिप में भारत की ओर से हिस्सा ले रहे हैं। इस बात का खुलासा अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने शुगलू ग्रुप व सुनील शर्मा के स्पांसर एलडी शर्मा के साथ नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया। सुनील शर्मा ने कहा कि यह विश्व की एक बहुत बड़ी 24 घंटे की अल्ट्रा मैराथन दौड़ है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में छह व सात अप्रैल को विश्व के विभिन्न देशों के नामी एथलीट हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि जो धावक 24 घंटे में 400 मीटर के ट्रैक पर लगातार सबसे अधिक दौड़ व सबसे अधिक दूरी कम समय में तय करेगा, उसे विजेता घोषित किया जाएगा। सिरमौर जिला के जाने-माने समाजसेवी व शुगलू गु्रप व अनन्या फाउंडेशन के अध्यक्ष एलडी शर्मा द्वारा उन्हें इस प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह से स्पांसर किया जा रहा है। इस अवसर पर शुगलू गु्रप व अनन्या फाउंडेशन के अध्यक्ष एलडी शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है कि सुनील शर्मा जैसे अल्ट्रा मैराथन धावक को उन्हें स्पांसर करने का अवसर मिल रहा है। सुनील शर्मा ने कहा कि अल्ट्रा मैराथन चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतकर लाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App