गहरी खाई में गिरी टैक्सी, 10 लोगों की मौ*त

By: Mar 29th, 2024 1:59 pm

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिला में शुक्रवार सुबह एक यात्री टैक्सी के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जम्मू से श्रीनगर जा रही यात्री टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और जिला के बैटरी चश्मा इलाके के पास लगभग 800 फुट गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास एक यात्री टैक्सी गहरी खाई में गिर गई।

पुलिस, राज्य आपदा प्रक्रिया बल (एसडीआरएफ) और सिविल क्यूआरटी मौके पर पहुंच गए हैं, बचाव अभियान जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने दुखद सडक़ दुर्घटना के बारे में जानने के बाद रामबन के उपायुक्त बसीर-उल-हक से बात की, जिसमें बैटरी चश्मा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री टैक्सी के गहरी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। डा. सिंह ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव अभियान जारी है। मैं लगातार संपर्क में हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इस बीच पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और मृत व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। संदेह है कि मृतक लोग श्रीनगर की ओर जा रहे श्रमिक थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App