हमीरपुर कालेज में ‘टेक्नोबिज फेस्ट-2024’ की धूम

By: Mar 19th, 2024 12:54 am

प्रदेश के कालेजों ने दिखाई प्रतिभा, क्विज कंपीटीशन में हमीरपुर क ालेज बना विजेता

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
नेताजी सुभाष चंद्र मेमोरियल कॉलेज हमीरपुर की ओर से कॉलेज के सभागार में पहली बार एक ‘टेक्रोबिज’ कार्यक्रम का आयोजन बीबीए, बीसीए और पीजीडीसीए विभाग की ओर से किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में रिटायर्ड प्रिंसीपल डा. अंजू बता सहगल उपस्थित रही। पीजी कॉलेज हमीरपुर के प्राचार्य डा. प्रमोद पटियाल ने मुख्यातिथि तथा विभिन्न कॉलेजों से आए अध्यापकों को शुभकामनाएं दी तथा उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें क्विज, एक्सेटसपर, टैकनिकट शॉट ऐक्ट व गु्रप डिसकसन इत्यादि गतिविधियां रही। कार्यक्रम में प्रदेश के कई कालेजों ने भाग लिया। इसमें घुमारवीं, सुजानपुर, भोरंज, दौलतपुर चौक कालेज शामिल हुए। कार्यक्रम में करवाई गई प्रतियोगिताओं में एक्सटेसपर प्रतियोगिता में हमीरपुर कॉलेज की तनवी प्रथम, घुमारवीं कॉलेज की प्रिंयका द्वितीय और सुजानपुर कॉलेज की शालिनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में हमीरपुर कॉलेज प्रथम, घुमारवीं कॉलेज द्वितीय और भोरंज कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा।

टेक्निकल शो में घुमारवीं कालेज ने मारी बाजी
घुमारवीं। राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में टेक्नो बिज फेस्ट, 2024 का आयोजन किया गया। इस टैक्नो महाविद्यालयों के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दिखाई, जिसमें विभिन्न गतिविधियां समूह चर्चा, प्रश्नोत्तरी, एक्सटेम्पोर, तकनीकी शो और एड मैड शो का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के बीबीए और बीसीए के विद्यार्थियों ने टेक्निकल शो में प्रथम पुरस्कार, एक्सटेम्पोर, एड मैड शो और क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App