टेंशन बढ़ी…हमीरपुर में पानी के सैंपल फेल

By: Mar 19th, 2024 12:53 am

जलशक्ति विभाग के दो वाटर टैंक, दो हैंडपंप का पानी पीने लायक नहीं; डायरिया फैलने पर विभाग ने भरे थे सैंपल

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए लाए गए पेयजल सैेंपल में से चार सेंपल फेल हो गए हैं। इनमें दो सैंपल पेयजल भंडारण टैंक के जबकि दो हैंडपंपों के शामिल हैं। जमीन के अंदर से निकलने वाला हैंडपंप का पानी भी पीने योग्य नहीं पाया गया है। जिला में सामने आए डायरिया के मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लिए गए पानी के एक दर्जन के करीब सैंपल में से चार सैंपल फेल हो गए हैं। इस संदर्भ में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जल शक्ति विभाग हमीरपुर को पत्र लिख इन सोर्स को सही करने के लिए कहा है। वहीं जिन हैंडपंप का पानी पीने योग्य नहीं पाया गया उन्हें बंद करने के लिए कह दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई अब जल शक्ति विभाग के माध्यम से की जाएगी। बता दें की कमलाह पंचायत से सामने आए डायरिया के मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल भरे थे। यहां से दो हैंडपंप का पानी पीने योग्य नहीं पाया गया है। इन हैंड पंप से लिए गए पानी के सैंपल फेल हो गए हैं। इसके साथ ही उपमंडल भोरंज के तहत क्षेत्र में मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जल शक्ति विभाग के पेयजल भंडारण टैंक से पानी के सैंपल लिए थे।

इनमें बौडू तथा जाखू पेयजल भंडारण टैंक से लिए गए पानी के सैंपल फेल हुए हैं। हैरानी इस बात की है कि जल शक्ति विभाग जब सैंपल लेता है तो रिपार्ट सही पाई जाती है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाई गई जांच में पानी पीने योग्य नहीं पाया गया है। इस बात को लेकर असमंजस जरूर है कि किस लैब की रिपोर्ट सही आती है। यहां बताना जरूरी है कि कई क्षेत्रों में डायरिया के मामले सामने आ चुके हैं। डायरिया के मामले सामने आने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई तो वहीं पानी के सेंपल भी जांच के लिए भरे गए थे। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भरे गए पानी के चार सैंपल फेल हो गए हैं। जल शक्ति विभाग को सोर्स को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App