धर्मशाला में टेस्ट मैच… हर दर्शक को फ्री पानी

By: Mar 4th, 2024 12:17 am

क्रिकेट स्टेडियम में सात से 11 मार्च तक चलेगा भारत बनाम इंग्लैंड का मैच

दर्शकों को स्टेडियम तक लाने के लिए शटल बस सेवा

नगर संवाददाता- धर्मशाला
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच सात से 11 मार्च तक खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए एचपीसीए ने खास तैयारी की है। भारत-इंग्लैंड को देखने आने वाले दर्शकों की सुहूलियत के लिए शट्टल बस सेवा सुविधा मिलेगी। एचआरटीसी धर्मशाला के डीएम पंकज चड्ढा ने बताया कि दर्शकों के लिए पिक और ड्रॉप के लिए एचआरटीसी की दो शटल बसों की व्यवस्था की है। फैंस अपनी गाडिय़ों को पार्किंग में लगाने के बाद बसों में स्टेडियम तक पहुंच पाएंगे। ये बस सेवा स्टेडियम से अंतिम कार पार्किंग तक होगी। फैंस अपनी टिकट के साथ इसमें बैठ पाएंगे।

मैच… इस बार ज्यादा बनाए जाएंगे पार्किंग स्थल

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-इंग्लैंड का टेस्ट मैच देखने आने वाले दर्शकों को इस बार भी पीने के पानी के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। एचपीसीए की ओर से स्टेडियम के अंदर ही प्रत्येक दर्शक को पानी मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि एचपीसीए मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रशासन से बैठक कर तय किया गया है कि इस बार अधिक पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। पार्किंग स्थल से शटल बसें लगाई जाएंगी। मैच के बहाने देश-विदेश से सैलानी धर्मशाला आएंगे। इससे सूबे के पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेग।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App