कोर्ट परिसर का हुआ विस्तार चीफ जस्टिस ने किया उद्घाटन

By: Mar 24th, 2024 12:56 am

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव ने रविवार को एक करोड़ 58 लाख रुपए से निर्मित न्यायिक न्यायालय परिसर के विस्तार का उद्घाटन किया। इस अवसर प्रदेश उच्च न्यायालय की न्यायधीश एवं प्रशासनिक न्यायाधीश सिविल एवं सेशन डिविजन कुल्लू न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ भी उपस्थित थीं। मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचन्द्र राव ने कुल्लू जिला के अधिवक्ताओं बधाई दी। उन्होंने कहा कि आमजन तक न्याय को सुगम बनाने तथा आमजन की पहुंच न्यायपालिका तक आसान करन के लिए न्यायिक अधोसंरचना का विकास अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज इस नए खंड के बनने से बार एसोसिएशन के बार रूम का विस्तार हुआ है जिससे वकील समुदाय को सुविधा मिलेगी इस विस्तारित खंड का निर्माण एक करोड़ 58 लाख रुपए की लागत से हुआ है। न्यायिक अधोसंरचना को आधुनिक रूप से विकसित करने की कड़ी में ऑनलाइन प्रणाली को बेहतर किया जा रहा है। मामलों की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग, आदेशों की कॉपी प्राप्त करना, जमानत के आदेश त्वरित रूप से कारागार अथॉरिटी तक पहुंचाना जैसे कार्य अधिक शीघ्रता से हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भविष्य में आवश्यक एवं त्वरित मामलों में सुदूर जिला कोट के अधिवक्ता अपने मामलों को ऑनलाइन उच्च न्यायालय समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। ऐसी व्यवस्था के लिए कार्य किया जा रहा है। न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि छोटी सी समय अवधि के भीतर ही इस विस्तारित खंड को का कार्य संपन्न संपन्न हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दविंदर कुमार ने मुख्य न्यायाधीश व अन्य गणमान्य का स्वागत किया। न्यायालय परिसर में सुविधाओं को सृजित करने के लिए मुख्य न्यायाधीश का आभार जताया। जिला बार एसोसिएशन कुल्लू के अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपायुक्त तोरुल एस रवीश, पुलिस अधीक्षक डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश शर्मा, बार एसोसिएशन लाहुल-स्पीति के अध्यक्ष राजेश, बार एसोसिएशन कुल्लू के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App