तीन पंचायतों को महकमे ने दिया नोटिस

By: Mar 13th, 2024 12:10 am

मैड़ नाले में गंदगी फेंकने का मामला आगे बड़ा,जल शक्ति विभाग ने की कार्रवाई

स्टाफ रिपोर्टर, हमीरपुर
ग्राम पंचायत दैण के तहत आने वाले मैड़ क्षेत्र में बहने वाले नाले में फेंकी गई गंदगी के मामले में जल शक्ति विभाग ने तीन पंचायत को नोटिस जारी किया है। पंचायत को नोटिस जारी कर इस गंदगी को यहां से हटाने के लिए कहा गया है। इस नाले का पानी पेयजल योजना के सोर्स में जाकर मिलता है जिस कारण जल जनित रोग फैलने का भी खतरा पैदा हो सकता है। दिव्य हिमाचल ने प्रमुखता से इस मुद्दे को प्रकाशित किया था तथा जल शक्ति विभाग ने कार्रवाई करते हुए पंचायत की जवाब देही तय की है। मामले में विभाग ने ग्राम पंचायत दैन, ग्राम पंचायत पांडवी तथा ग्राम पंचायत भागेटू को नोटिस जारी किया है। हालंकि यह नाला दैण पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आता है, लेकिन जिस क्षेत्र से गंदगी यहां फेंकी जाती है वह पांडवी तथा भगेटू के अधीन आता है। इसी के चलते जल शक्ति विभाग ने तीन पंचायत को नोटिस जारी कर समस्या के समाधान के लिए कहा है।

मामले में अब यहां पंचायतें मंथन करने के बाद नोटिस बोर्ड लगाने की तैयारी में है। बड़ी चुनौती यह है कि नाले में पड़ी हुई गंदगी को कौन हटाएगा। बता दें की मैड क्षेत्र के तहत बहाने वाले नाले में भारी मात्रा में गंदगी फेंकी गई है। यह गंदगी पानी में तैर रही है जिस कारण पानी के दूषित होने का भी खतरा बना हुआ है। इसी नाले का पानी नीचे जाकर पेयजल योजना के सोर्स में मिलता है। उखली में संचालित बड़े स्तर की पेयजल योजना से लगभग 15000 लोगों को पानी की आपूर्ति होती है। यदि दूषित पानी की सप्लाई क्षेत्र में हुई तो निश्चित तौर पर जल जनित रोग फैल सकता है। पंचायत प्रतिनिधियों का दावा है कि जल्द ही समस्या के समाधान के लिए कोई स्थाई बंदोबस्त किया जाएगा। जल शक्ति विभाग भोटा के सहायक अभियंता इंजीनियर राकेश गर्ग का कहना है कि मामले में तीन पंचायत को नोटिस जारी किया गया है। पानी में गंदगी क्यों फेंकी जा रही है इसके बारे में पूछा गया है तथा नाले की गंदगी को हटाने के लिए कहा गया है। विभाग लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। पांडवी पंचायत की प्रधान मधुबाला का कहना है कि मामला ध्यान में आया है तथा अपने अधिकार क्षेत्र में साइन बोर्ड लगाकर गंदगी ना फेंकने की अपील की जाएगी। गंदगी फेंकने वालों को जुर्माने का भी प्रावधान किया जाएगा।भगेटू पंचायत के प्रधान अजय चंदेल का कहना है कि लोगों को पानी में गंदगी नहीं फेंकना चाहिए। इस समस्या के समाधान के लिए प्रयत्न किए जाएंगे। अपने अधिकार क्षेत्र में लोगों को चेतावनी बोर्ड लगाकर सचेत किया जाएगा। दैन पंचायत की प्रधान सुशीला का कहना है कि इस बारे में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। मैड का नाला तीन पंचायत को सीमा से होकर बहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App