देश में गरीबी घटने का यथार्थ…

By: Mar 7th, 2024 12:05 am

हाल ही में अमरीकी थिंक टैंक ब्रुकिंग्स की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि हमारे देश में गरीबी कम हो रही है और हमारा देश गरीबी से उबर रहा है। इस रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश के शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में असामानता भी कम हुई है। यह हमारे देश के लिए अच्छी बात है कि गरीबी कम हुई है, लेकिन अभी भी भारत को गरीबी से निपटने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। हमारे देश में गरीबी के वैसे तो बहुत से कारण हो सकते हैं, लेकिन जनसंख्या वृद्धि और पर्यावरण के कारण भी गरीबी बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं। मौसम चक्र के बिगडऩे के कारण दुनिया भर में इसका कृषि पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

इससे खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। कुछ गरीबों के बच्चे थैला उठाकर कूड़े के ढेर के पास अपना पेट भरने की खातिर जाते हैं। अत: और प्रयासों की जरूरत है।

-राजेश चौहान, सुजानपुर टीहरा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App