कैलाश खेर के नाम रही मेले की दूसरी संध्या

By: Mar 22nd, 2024 12:57 am

कैलाशा बैंड के साथ दी शानदार प्रस्तुति, खूब झूमे दर्शक, गौरव कौंडल, श्रुति शर्मा व अभिषेक सोनी ने भी दी शानदार प्रस्तुति

सिटी रिपोर्टर- बिलासपुर
गोबिंद सागर झील किनारे स्थित लुहणू मैदान में चल रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पाश्र्व गायक पदमश्री कैलाश खेर के नाम रही। कैलाश खेर ने अपनी खनकती आवाज का ऐसा जादू चलाया कि हर कोई झूमता नजर आया। इसके अलावा वॉइस ऑफ पंजाब गौरव कौंडलए गायिका श्रुति शर्मा और हिमाचली गायक अभिषेक सोनी ने भी पहाड़ी, हिंदी और पंजाबी गीतों पर दर्शकों को खूब नचाया। जैसे ही कैलाश खेर मंच पर आए तो पूरा पंडाल तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने अपने कैलाशा बैंड के साथ तेरी दिवानीए सैयां, बम्म लहरी, दौलत शौहरत, जय-जयकारा आदि गीत प्रस्तुत किए। वहींए वॉइस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल ने दिल दियां गलांए टिच बटना दी जोड़ी, चल मेले नू चलिए, शरारा व दिल चोरी साढ़ा हो गयाए गायिका श्रुति शर्मा ने जुगनीए तुम्हें दिल लगी, नीत खैर मंगा, आजा वे माही, प्यार करने वाले और हिमाचली गायक अभिषेक सोनी ने शिवा कैलाशों के वासीए लुहणू रे मैदाना, नलवाडिय़ा रे मेले, काला घगरा सलाई के व खाना पीना नंद लैणी आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा गुलशन, रजत, अनन्या, किशोर, कर्ण आर्य, ऋषभ सलोत्रा, शिवांगी, संदीप, सुनीलए मालिनी, रूपलाल, वर्षा, एसआर सहगल, खेमराज, शिवानी, हरदेव, किशोर, निर्मला देवी व भगवान दास ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

स्वर लहरियों से मंत्रमुग्ध कर रहा हेमंत बैंड

नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में हेमंत बैंड का जादू भी दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस बैंड ने सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने वाले प्रदेश के सभी कलाकारों के साथ संगत कर अपनी मधुर स्वर लहरियों से मंत्रमुग्ध कर दिया है। बैंड के प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि टीम में अरविंद प्रिंसए साहिल चिंटू परमानंद, सैम, वरूण, अमित गंगेश्वरए विशाल व अमन आदि शामिल हैं।

चीफ सेक्रेटरी प्रबोद्ध सक्सेना रहे मुख्यातिथि

बिलासपुर। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में चीफ सेक्रेटरी प्रबोद्ध सक्सेना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर संध्या का आगाज किया। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एडीसी डॉण् निधि पटेलए एसडीएम अभिषेक गर्ग ;आईएएसद्धए पुलिस अधीक्षक विवेक चहलए एसी टू डीसी नरेंद्र अहलूवालियाए एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरीए डीएसपी मदन धीमानए जिला लोक संपर्क अधिकारी संजय सूदए जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी व एपीआरओ हेमंत नेगी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आज होगी हिमाचली नाइट

बिलासपुर। मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली नाइट होगी। जिसमें हिमाचल हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ द पाइंस के कलाकार विशेष रूप से अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा लमन बैंड, लोक गायक हेमंत शर्माए गायिका गीता भारद्वाज व लोक गायक किशन वर्मा के साथ स्थानीय कलाकार भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App