सोने की बढ़ी चमक, अब मिलेगा इतने रुपए तोला

By: Mar 7th, 2024 9:40 pm

सर्राफा बाजार में पीली धातु के दामों में उछाल से हलचल, 500 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ा रेट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नई दिल्ली

सोने की चमक थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को सोना फिर नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है। दिल्ली एनसीआर के सर्राफा बाजार में सोना 500 रुपए के उचाल के साथ 65,650 रुपए के लेवल तक जा पहुंचा है, जो उसका रिकॉर्ड हाई है, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 65,150 रुपए प्रति दस ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली जिसके बाद दाम लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सोना 500 रुपए प्रति दस ग्राम के उछाल के साथ 65,650 रुपए पर जा पहुंचा है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय और ओवरसीज मार्केट्स से मिल रहे संकेतों के चलते सोने की कीमतों में ये चेजी देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना 30 डॉलर प्रति औंस के उछाल के साथ 2152 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वैसे इंटरनशनल मार्केट में गोल्ड 2161.50 डॉलर प्रति औंस के लेवल को भी छू चुका है।

चांदी के दामों में भी उछाल आया है और 400 रुपए के उछाल के साथ 74,900 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचा है। दरअसल फेडरल रिजर्व बैंक के जीरोम पॉवेल ने फिर से संकेत दिए कि अमरीकी संट्रल बैंक इस साल ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। उन्होंने कहा कि अमरीकी फेड रिजर्व का मकसद ज्याजा से ज्यादा रोजगार पैदा करना और अमरीकी लोगों के लिए कीमतों में स्थिरता लाना है, जिससे महंगाई से लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पॉलिसी रेट अपनी पीक पर है और इस साल में ब्याज दर में कटौती के आसार हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि आसा करने के लिए फेडरल ओपन मार्केट कमिटी को भरोसा होना जरुरी है। इंटरनेशल मार्केट में सोने में उछाल नजर आ रहा है तो उसका असर भारत में भी घरेलू मार्केट पर पड़ रहा है। डिमांड और खपत बढऩे के चलते घरेलू बाजारों में भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App