सोलन- सिरमौर के 26500 उपभोक्ताओं का होगा सर्वे

By: Mar 3rd, 2024 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो -सोलन
जि़ला सोलन और सिरमौर के 26500 विद्युत उपभोक्ताओं का सर्वेक्षण किया जाएगा। डाक मंडल सोलन के अधीक्षक राम देव पाठक ने जानकारी दी कि नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय (एएनआरई) के निर्देशानुसार घर-घर जाकर डाक विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना के तहत राम देव पाठक ने कहा कि इस योजना के तहत 0-150 यूनिट मासिक विद्युत उपभोग के लिए उपयुक्त रूफ टॉप सोलर प्लांट क्षमता 1-2 किलोवाट के लिए 30 हजार से 60 हजार रुपए तक अनुदान का प्रावधान है।

150-300 यूनिट मासिक विद्युत उपभोग के लिए उपयुक्त रूफ टॉप सोलर प्लांट क्षमता 2-3 किलोवाट के लिए 60 हजार से 80 हजार रुपए तक का अनुदान का प्रावधान है। इसके अलावा 300 से अधिक मासिक विद्युत उपभोग के लिए उपयुक्त रूफ टॉप सोलर प्लांट क्षमता 3 किलोवाट से अधिक के लिए 78 हजार रुपए का अनुदान का प्रावधान है। डाक मंडल सोलन के अधीक्षक राम देव पाठक ने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता पत्रवाहनों, सहायक शाखा डाकपालों, ग्रामीण डाक सेवकों से सम्पर्क स्थापित कर अपना पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App