बड़सर-सुजानपुर की कार्यकारिणी में होगा बदलाव

By: Mar 13th, 2024 12:16 am

जिला कांग्रेस की बैठक में निष्क्रिय सदस्यों को बाहर करने का प्रस्ताव पारित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर में जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर का जनरल हाऊस आयोजित किया गया। इस जनरल हाउस की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुमन भारती ने की। बैठक में जहां लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई, वहीं बागी विधायकों के बाद सुजानपुर व बड़सर विधानसभा क्षेत्रों के संगठनात्मक ढांचे को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों की ब्लॉक कांग्रेस की कार्यकारिणीयां निष्क्रिय हो गई हैं।

ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इन्हें बदला जाए। बैठक में इन पर कार्रवाई करने के लिए पार्टी हाईकमान को अधिकृत करते हुए प्रस्ताव भेजा गया। बैठक में जिलाध्यक्ष सुमन भारती सहित कांगड़ा बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया , पूर्व विधायक अनीता वर्मा , उपाध्यक्ष तेजनाथ तेज, कांग्रेस प्रत्याशी रहे डा पुष्पेंद्र वर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, नादौन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथी चंद, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल वर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा व सुनील कुमार कांग्रेस नेत्री राज धीमान व राजकुमार शर्मा ने संबोधित किया। बैठक के दौरान पार्टी ने एकजुट होकर मु यमंत्री सुखविंद्र सिंह सु खु के द्वारा हमीरपुर जिला में चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं के लिए उनका आभार प्रकट किया तथा हमीरपुर जिला को धार्मिक पर्यटन को लेकर चलाई जा रही योजनाओं पर हर्ष व्यक्त किया गया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमन भारती शर्मा ने बागी व निर्दलीय विधायकों पर बरसते हुए कहा कि हमीरपुर जिला के साथ हुए राजनितिक षड्यंत्र में इन लोगों ने न केवल कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा बल्कि हमीरपुर जिला के आम लोगों के साथ भी विश्वासघात किया है। इन विधायकों द्वारा प्रदेश सरकार को यारों की सरकार की संज्ञा देने पर याद दिलाया कि प्रदेश में जितनी भी सरकारें हुई हैं वे सभी यारों की ही सरकार थी। सुमन भारती ने कहा कि अगर इन विधायकों को मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी थी तो पार्टी प्लेटफार्म पर बोलते और राज्य सभा चुनाव में वोट ही न देते। लेकिन दूसरे दल को वोट देकर इन लोगों ने अपने जमीर को भी मार दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App