एचपीयू में इस सत्र से बंद हो जाएंगे यह सर्टिफिकेट, कम आवेदन आने पर प्रशासन का फैसला

By: Mar 17th, 2024 8:27 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से इसी सत्र में कुछ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स नए सत्र से बंद हो जाएंगे। एचपीयू में चल रहे पांच कोर्सेस का बैच शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नहीं बैठेगा। इन कोर्सेस में प्रवेश के लिए कम आवेदन आने के चलते यह निर्णय लिया गया है। इन कोर्सेस में पीजी डिप्लोमा इन इन्वायरमेंटल साइकोलॉजी के अलावा ऑर्गेनाइजेशन साइकोलॉजी, डिप्लोमा इन एडल्ट एजुकेशन, गाइडेंस एंड काउंसिलिंग और एमए इन फिजिकल एजुकेशन शामिल हैं। विवि में वर्तमान में एमपीएड कोर्स भी चल रहा है, ऐसे में विवि प्रशासन ने एमए इन फिजिकल एजुकेशन कोर्स को डिसकंटीन्यू करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा अन्य कोर्सेस में बीते वर्षों में आवेदन कम आ रहे थे, ऐसे में मामले को लेकर ईसी में विस्तृत चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि इन पांच कोर्सेस का बैच अगले शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नहीं बिठाया जाएगा। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस एस कौशल का कहना है कि कोर्सेस को बंद करने का निर्णय ईसी में हुआ है। कम स्टूडेंट की सं या होने के कारण ये डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स बंद किए जा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिक्षक कल्याण संघ (हपुटवा) ने विवि में चल रहे कुछ कोर्स को बंद करने के निर्णय की निंदा की है। संघ के अध्यक्ष प्रो. हरीश ठाकुर और महासचिव डॉ. जोगिंदर सकलानी ने कहा कि विवि पिछले काफी लंबे समय से नैक से ए प्लस ग्रेड के लिए लड़ रहा है और ग्रेडिंग के लिए विश्वविद्यालय में विविधतापूर्ण कोर्स की आवश्यकता हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन गैर जरूरी नियुक्तियां करने की बजाए जो कोर्स चल रहे हैं, उनमें नियुक्तियां करे। विभागों को बंद करने की बजाए वर्तमान समय में प्रासंगिक विभागों को खोले, जिससे विश्वविद्यालय ए प्लस ग्रेड पाने का लक्ष्य प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन इस फैसले को वापस नहीं लेता तो हपुटवा आने वाले समय में आंदोलन करेगा।

-सोनिया-


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App