पद्धर किसान मेले में तीन सांस्कृतिक संध्याएं

By: Mar 29th, 2024 12:58 am

15 से 19 अप्रैल तक होगा आयोजन; एसडीएम बोले, देवी-देवता किए जाएंगे आमंत्रित

स्टाफ रिपोर्टर-पद्धर
उपमंडल पद्धर का जिला स्तरीय किसान मेला 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पूरे धार्मिक श्रद्धा व रीति रिवाज के साथ मनाया जाएगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मेले में शामिल होने के लिए देवी देवताओं को निमंत्रण दिया जाएगा। मेले के दौरान 3 सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी। बैठक में गत वर्ष आयोजित मेले का आय व्यय का विवरण भी रखा गया। मेले के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पद्धर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पूरे धार्मिक श्रद्धा व उल्लास के साथ जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला समिति की ओर से देवी-देवताओं को मेले में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा। मेले के दौरान कुल तीन सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति मेले के दौरान खेलकूद, छिंज सहित स्कूली बच्चों व महिला मंडल के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा यदि पर्याप्त विज्ञापन प्राप्त होते हैं तो मेले की स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। एसडीएम पद्धर ने मेले के दौरान समुचित साफ. सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जबकि पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए जल शक्ति विभाग को भी उचित दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने तथा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

धर्मपुर मेले में तीन दर्जन देवी-देवताओं को न्योता
धर्मपुर। धर्मपुर देव व नलवाड़ मेले की बैठक एसडीएम चेयरमैन जोगिंद्र पटियाल मेला कमेटी धर्मपुर की अध्यक्षता में संपंन्न हुई। जिसमें मेला कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया। एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने कहा कि धर्मपुर देव व नलवाड़ मेले का आयोजन 4 अपै्रल से लेकर 9 अपै्रल तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले को सफ ल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है और मेले में आने वाले व्यापारियों की सुविधा के लिए बिजली व पानी की पूरी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान परिवहन भी उचित व्यवस्था की जाएगी ताकि यहां आने वाले लोगों को अच्छी सुविधा मिल सके। मेले को सफ ल बनाने के पूरा प्रयास किया जाएगा। मेले में कानून व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जाएगा और पुलिस की उचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि इसमें कमेटियों का गठन भी किया गया है, जो अपनी अपनी जिम्मेवारियों को निभाएंगें। मेले को सफ ल बनाने के लिए स्थानीय लोगों की भागादारी बहुत जरूरी है और लोगों के सहयोग के बगैर कुछ भी संभव नहीं है। मेले में करीब तीन दर्जन देवी देवताओं को न्योता दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रात्रि को होने वाली सांस्कृतिक संध्या करवाने में भी विचार किया जा रहा है। इस दौरान लोकल कलाकारों को महत्व दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App