गर्मियां आते ही लाल होने लगा टमाटर

By: Mar 21st, 2024 12:17 am

सब्जियों के ऑफ सीजन के चलते कम हुई सप्लाई, आलू-घीया को छोड़ कर कोई सब्जी सस्ती नहीं

सिटी रिपोर्टर—शिमला
गर्मियां आना शुरू हो गई हैं। ऐसे में अब सब्जियों के दाम भी बढऩे लग गए हैं। सब्जियों में सबसे अधिक बिकने वाले टमाटर के दाम भी बढऩा शुरू हो गए हैं। इन दिनों टमाटर के दाम 40 और 50 रुपए किलो मिल रहे हैं। वहीं, शिमला मिर्च की बात करें तो शिमला मिर्च के दाम भी आसमान छू रहे हैं। शिमला मिर्च के दाम इन दिनों 80 रुपए किलो हो गए हैं, वहीं अन्य सब्जियों की बात करे तो सभी सब्जियों के दाम में करीब दस रुपए से लेकर 30 रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है। इन दिनों शहर की लोकल सब्जी मंडी लोअर बाजार में लोकल मटर आना शुरू हो गया है। मटर की डिमांड बहुत अधिक है और इन दिनों हरा मटर 120 रुपए किलो तक मिल रहा है। सब्जियों के दाम इतने ऊंचे हो गए हैं कि लोगों की थालियों से हरी सब्जियां गायब हो गई हैं। फ्रासबीन से लेकर शिमला मिर्च 50 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं।

आम आदमी के लिए इतनी महंगी सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया है। सब्जियों के भाव बढऩे का सबसे मुख्य कारण ऑफ सीजन है। ऑफ सीजन होने के कारण तेजी से सभी सब्जियों के रेट बढ़ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि सब्जी मंडी में कोई भी ऐसी सब्जी नहीं है, जो 40 रुपए से सस्ती हो। पहले लोग एक साथ सब्जी मंडी से दो से तीन किलो सब्जी एक साथ खरीद कर ले जाते थे, परंतु अब सब्जियों के भाव इतने बढ़ गए हैं कि थोड़ी सब्जी में ही गुजारा करना पड़ता है। वहीं, जो व्यक्ति हर दिन तीन से पांच किलो सब्जियां खरीदता था, वह एक डेढ़ किलो में ही गुजारा कर रहे हैं। वहीं, सब्जी मंडी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ का कहना है कि अब सब्जियों का सीजन खत्म हो गया है और बाहरी राज्यों से भी सब्जियों की आमद बहुत कम हो गई है। ऐसे में सब्जियां बहुत महंगी हो गई है, लेकिन एक-दो महीने के बाद सब्जियों के दाम कम होने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App