4 किलो हेरोइन संग दो गिरफ्तार; अमृतसर पुलिस की कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का पर्दाफाश

By: Mar 27th, 2024 12:08 am

निजी संवाददाता—अमृतसर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्कर गुरप्रीत उर्फ गोपा द्वारा समर्थित अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ कर उसके दो साथियों को चार किलोग्राम हेरोइन और तीन लाख ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। अमृतसर के पुलिस आयुक्त (सीपी) गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश और कुलजीत सिंह उर्फ गोरा दोनों निवासी सराय अमानत खान, तरनतारन के रूप में हुई है। सीपी गुरप्रीत भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए एडीसीपी जोन-1, आईपीएस डा. दर्पण अहलूवालिया और एसीपी सेंट्रल सुरिंदर सिंह पीपीएस के नेतृत्व में थाना गेट हकीमा की पुलिस टीमों ने दोनों कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पाकिस्तान के तस्करों के सीधे संपर्क में थे और तरनतारन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार ड्रोन के माध्यम से लगातार नशीली दवाओं की खेप प्राप्त कर रहे थे। सीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कुख्यात ड्रग तस्कर गुरप्रीत उर्फ गोपा के करीबी रिश्तेदार हैं, जो 2019 में ग्रामीण अमृतसर के अटारी में अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट से बरामद 532 किलोग्राम हेरोइन सहित कई ड्रग मामलों में वांछित है, जिसकी देखरेख सराय अमानत खां का रंजीत सिंह उर्फ चीता करता था। मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है, जिसने 532 किलोग्राम हेरोइन के मामले में गोपा के पिता जसबीर सिंह और भाई हरप्रीत उर्फ हैप्पी (भगोड़ा) को सह आरोपी बनाया है। उन्होंने कहा कि उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक के बारे में आगे की जांच चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App