उमा देवी को उत्कृष्ट पुरस्कार से किया सम्मानित

By: Mar 23rd, 2024 12:57 am

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कफोटा कालेज के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के कफोटा स्थित राजकीय महाविद्यालय कफोटा का पहला वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। समारोह में गत तीन वर्षों के विभिन्न क्षेत्रों में मेधावी छात्रों को बतौर मुख्यातिथि पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए तमाम छात्रों का आह्वान किया कि वह जीवन में आगे बढऩे के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। पुलिस अधीक्षक ने छात्रों का आह्वान किया कि वह मेडिकल व इंजीनियरिंग की सेवाओं के अलावा प्रशासनिक सेवाओं में भी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि के तौर पर रमन कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सिरमौर व विशिष्ट अतिथि राजेश वर्मा एसडीएम कफोटा ने शिरकत की। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने सभी स्वयंसेवकों के साथ सफलता हासिल करने के विभिन्न आयामों को सांझा किया।

उन्होंने बताया कि किस प्रकार से किसी प्रशासनिक अधिकारी का पद प्राप्त किया जा सकता है। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश त्रेहन ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश की जिसमें उन्होंने महाविद्यालय में 2019-24 तक की सभी गतिविधियों का वर्णन किया। उन्होंने मुुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय का उत्कृष्ट पुरस्कार उमा देवी को दिया गया। इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. नलिन रमौल, प्रो. रिंकू अग्रवाल, प्रो. विक्रम सिंह, प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. अनिकेत पुंडीर, प्रो. विपिन सिंह, प्रो. सुमित्रा नेगी, प्रो. रवीना, अधीक्षक दिनेश पुंडीर, राहुल शर्मा व विकेश शर्मा उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App