सात अप्रैल से पहले कर्मियों का डाटा करें अपलोड

By: Mar 22nd, 2024 12:57 am

डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को जल्दी कार्य करने के दिए निर्देश

सिटी रिपोर्टर—शिमला
उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन सभागार में गुरुवार को डिस्ट्रिक इन्फोरमेशन सिस्टम फॉर इलेक्शन वेब सॉफ्टवेयर के संबंध में एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग एवं डीडीओ (आहरण एवं संवितरण अधिकारी) 7 अप्रैल, से पूर्व सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटा डाइस वेब सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग को इस संबंध में कठिनाई हो तो इस परिस्थिति में वह विभाग अपने संबंधित उपमंडलाधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के सभी विभाग इस संबंध में उचित कार्रवाई करते हुए समय रहते सभी कर्मचारियों का डाटा अपलोड करें, अन्यथा प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र जिला शिमला द्वारा कार्यशाला में डाइस वेब सॉफ्टवेयर के बारे में नोडल अधिकारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, जिसमें जिला शिमला के हर एक क्षेत्र के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। डाइस वेब सॉफ्टवेयर निर्वाचन विभाग द्वारा जिला स्तर पर सरकारी कर्मचारियों को डाटा एकत्र करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को इस संबंध में 23 मार्च, 2024 से पूर्व जिला के सभी उपमंडल स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पंकज गुप्ता, उपनिदेशक आईटी सह एडीआईओ (एनआईसी) शिमला दीपक, तहसीलदार राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App