शहरी-ग्रामीण निकाय खुद करें कूड़े का निष्पादन

By: Mar 22nd, 2024 12:57 am

कचरा प्रबंधन को लेकर उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कसोल में बनेगा वेस्ट डिस्पोजल प्लांट

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
सूखे व गीले अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर एक बैठक आयोजित की। बैठक अध्यक्षता उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने की। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण निकाय ठोस व तरल कचरे के निपटान के लिए अपने स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि पर्यावरण को कोई नुकसान न हो। मनाली के रंग्डी स्थित एकमात्र कूड़ा प्रबंधन सयंत्र पर समस्त जिले का कूड़ा कचरा नहीं भेजा जा सकता है। इसके लिए ग्रामीण व शहरी निकायों को अपने स्तर पर संयंत्र स्थापित करने पड़ेंगे, ताकि अपने स्तर पर सूखे व गीले अपशिष्ट के उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी कुल्लू मनाली, नगर पंचायत भुंतर और बंजार को भी निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर कूड़ा निस्तारण संयंत्र लगाने के लिए स्थान सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि तब तक लोगों से सुखे तथा गीले कूड़े को वर्गीकृत रूप में एकत्रित करने का कार्य करें ताकि सुगमता के साथ गीले कूड़े कचरे का पिट्स के माध्यम से कंपोस्ट बनाया जा सके। उन्होंने कुल्लू के पिरडी स्थित प्लांट के को पुन: क्रियाशील बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। कसोल में एक वेस्ट डिस्पोजल प्लांट की स्थापना के लिए दो बीघा भूमि चयनित कर ली गई है तथा आगे की कार्यवाही प्रगति पर है।

तीन माह के भीतर ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले निकायों को अपने स्तर पर कूड़े का निस्तारण की व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा कि मशीनरी तथा प्लांट के लिए टूरिज्म डेवेलपमेंट काउंसिल की ओर से आर्थिक मदद की जा सकती है। जहां पर भी 50 बिस्तर से अधिक के होटल तथा अन्य प्रतिष्ठान है। उन्हें नियमानुसार अपना कूड़ा निस्तारण इकाई स्थापित करना अनिवार्य है। पांच सीटों की एफसीए केस की प्रक्रिया चल रही है। आनी उपमंडल के अंतर्गत 24 पंचायतो में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वेस्ट पिट्स बनाए गए हैं। उपायुक्त ने सभी खंड विकास अधिकारियों को पंचायत में कंपोस्टर मशीन लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि जो भी गैर सरकारी संस्था इस कार्य के लिए आगे आना चाहती हैं उनके साथ भी समन्वय स्थापित किया जाएगा। बैठक की कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार ने किया। बैठक में एसडीम मनाली रमन शर्मा, एसडीएम बंजार पंकज शर्मा, ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी डा.यवंती ठाकुर, विभिन्न खंड विकास अधिकारीतथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App