फैशन प्रतियोगिता में वैशाली ने मारी बाजी

By: Mar 5th, 2024 12:17 am

आस्था इंस्टीट्यूट ईसपुर में छात्राओं ने मॉडर्न ड्रेसिस बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
आस्था इंस्टिट्यूट ईसपुर में सोमवार को फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं द्वारा फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस फैशन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंधक निदेशक आरएस राणा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय वर्ष की फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कम से कम 35 छात्राओं ने अपना भाग्य आजमाया। सभी विद्यार्थियों द्वारा स्वयं तैयार की गई ड्रेसस को प्रस्तुत किया गया। यहां सारी ड्रेसस शिक्षिका नैंसी की अगवाई में तैयार करवाई गई थी और सभी बच्चों ने आधुनिक दौर को ध्यान में रखते हुए तैयार की थी।

प्रबंधक निदेशक द्वारा सभी बच्चों को इस तरह के आयोजन करने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। बच्चों द्वारा वन पीस ड्रेस अनारकली सूट पैंट प्लाजो लहंगा चोली, विभिन्न तरह के गाउन प्रस्तुत किए गए। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं में मन्नत, पलक, ऋषिका, दीक्षा, वैशाली, निशा, अंशु, अलका, कोमल ठाकुर शामिल रही। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं में वैशाली, दूसरा स्थान निशा और अंशु व तीसरे स्थान पर अलका और कोमल रही। पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और आने वाले समय में भी बेहतर ड्रेस बनाने के लिए कहा गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App