पांवटा की वसुधा सहगल ने पीयू में किया टॉप

By: Mar 4th, 2024 12:12 am

मनोविज्ञान विषय की छात्रा को सम्मान समारोह के दौरान किया सम्मानित

कार्यालय संवाददाता -पांवटा साहिब
पांवटा साहिब की वसुधा सहगल ने पंजाब विश्वविद्यालय में टॉप किया है। वसुधा सहगल मनोविज्ञान विषय की छात्रा को सम्मान समारोह के दौरान योग्यता उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया। इस सफलता से परिजनों व पांवटा क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। बता दें कि जिला सिरमौर के सेवानिवृत्त सीएमओ डा. संजीव सहगल और डा. शैल सहगल की पुत्री वसुधा सहगल की स्कूली शिक्षा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब व सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल कसौली से हुई है, जिसके बाद एमसीएम डीएवी कालेज चंडीगढ़ से मनोविज्ञान ऑनर्स के साथ स्नात्तक, एमए मनोविज्ञान और व्यावसायिक परामर्श और मनोचिकित्सा में पोस्ट एमए डिप्लोमा किया है।

इनका विवाह सार्थक गुप्ता से हुआ। वर्तमान में ग्लोबल अदाकमी पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में बतौर मनोवैज्ञानिक के रूप में परामर्श कल्याण, व्यक्तिगत विकास शिक्षा दे रही हैं। यह बच्चों की समस्याओं से संबंधित है, जिसमें साथियों का दबाव, चिंता, परीक्षा का तनाव, धमकाना, शर्मीलापन, व्यवहार संबंधी समस्याएं का निवारण करती है। वसुधा के पिता जिला सिरमौर के सेवानिवृत्त सीएमओ डा. संजीव सहगल इस समय जुनेजा अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनकी पांवटा अस्पताल से सेवानिवृत्त हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App