कुलपति ने सम्मानित किए बाइट बैटल के प्रतिभागी

By: Mar 28th, 2024 12:15 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर
सभी विद्यार्थियों को किसी न किसी गतिविधि में सहभागी होना चाहिएए इससे विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। यह बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। मंगलवार को तकनीकी विवि परिसर में कुलपति ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग ने शुक्रवार को बाइट बैटल कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

इसके अलावा एक भारत.श्रेष्ठ भारत युवा संगम के तहत उड़ीसा का भ्रमण से आए चार विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आशु भाषण के विजेता बीटेक के विकास, एमसी के साहिल शर्मा और बीटेक के साजिद, मॉडल मेकिंग के बीटेक के अभय, अनिकेत और राघव की टीम, बीटेक का पारस, बीटेक के क्षितिज और नितिन की टीम, प्रश्नोतरी में बीटेक की मेघना, नितिन और क्षितिज की टीम, बीटेक की दीपाली, सिमरन, आकांक्षा को सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App