पांवटा साहिब में ग्रामीण की ह*त्या, लड़ाई-झगड़े के दौरान आरोपी के हमले से गई जा#न, छानबीन शुरू

By: Mar 27th, 2024 12:06 am

भाटांवली में लड़ाई-झगड़े के दौरान आरोपी के हमले से गई जान, छानबीन शुरू

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में दो लोगों में हुए मामूली झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यही नहीं, शव दो दिन तक कमरे में ही पड़ा रहा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव भाटांवाली में मामूली लड़ाई-झगड़े में एक 52 वर्ष के व्यक्ति भजन लाल की मौत हो गई। एसडीपीओ पांवटा साहिब आईपीएस अदिति सिंह ने थाना प्रभारी अशोक चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी विरेन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार दुगल सिंह पुत्र गंगा राम निवासी गांव भाटांवाली ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई है कि इसके मकान के साथ ही भजन लाल का मकान है। भजन लाल पुत्र जगदीश चंद शादीशुदा है, लेकिन वह अपने घर पर अकेला रहता था। उसकी पत्नी अपने मायके धौलाकुआं में रहती है। भजन लाल शराब पीने का आदी था। 21 मार्च को इसने रात के समय करीब साढ़े 10 बजे देखा कि भजन लाल के साथ रणजीत सिंह का लडक़ा विरेन लड़ाई-झगड़ा कर रहा था व इस लड़ाई-झगड़ा में भजन लाल के सिर पर चोटें लगी थी। लड़ाई-झगड़े के दो दिन बाद उसने भजन लाल को नहीं देखा और न ही उसके मकान में कोई हलचल हुई।

इसके बाद उसने भजन लाल के पिता जगदीश चंद को फोन करके इस बारे में बताया। इसके बाद भजन लाल के पिता जगदीश चंद प्रधान राकेश कुमार व सीता राम के साथ घर पर पहुंचे। इस दौरान जब वह घर के अंदर दाखिल हुए तो घर के अंदर भजन लाल बिस्तर पर मृत पड़ा था व उसके सिर, मुंह व बाजू पर चोटें लगी हुई थी। सूचना मिलने के बाद पांवटा पुलिस थाने के प्रभारी अशोक चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व अपने सूत्रों की सूचना के तहत हत्या के फरार आरोपी विरेन को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App