बढऩे लगे वायरल फीवर के केस

By: Mar 31st, 2024 12:10 am

मंडी में लक्षण दिखने पर तुरंत लें डॉक्टर की सलाह

स्टाफ रिपोर्टर-मंडी
जोनल अस्पताल मंडी में एक बाद फिर वायरल और फीवर के मामलों में बढ़ौतरी हो रही है। हर दिन अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है। अधिकतर मरीजों को अस्पताल में ही भर्ती करवाना पड़ रहा है। मौसम बदलने के बाद इन मामलों में इजाफा हुआ है। मौसम बदलने के कारण ताप में भी बढ़ौतरी हुई है। वहीं गर्मी के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। गर्मियों में धूल मिट्टी भी बढ़ जाती है। वहीं यह धूल मिट्टी फलों और सब्जियों पर बैठ जाती है और लोग इन फल सब्जियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे वायरल, फीवर, खांसी, गले में र्दद जैसे लक्षण लोगों में पाए जा रहे हैं। जोनल अस्पताल के मैडिसन ओपीडी में रोजाना लगभग सौ से दो सौ मामलें वायरल और फीवर के देखने को मिल रहे हैं। ज्यादातर यह लक्षण बच्चों और महिलाओं में पाए जा रहे हैं।

जोनल अस्पताल में लगातार मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है। पर्ची काउटर से पास सैंकड़ों की संख्या में मरीज अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई देते हैं। वहीं चिकित्सकों का भी कहना है कि फ लों पर वायरस और कीटनाशकों की परत जमा होने से यह समस्या बढ़ी है। इस तरह के लक्षण आते ही तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार करवाएं। वायरल फीवर के मामलों में बुखार आना, पसीना आना, शरीर में दर्द, ठंड लगना, मंासपेशियों में दर्द, थकान, कमजोरी, भूख में क मी, डीहाइड्रेशन और जी मचलाना वायरल और फीवर के मुख्य लक्षण हैं। डाक्टरों ने भी सलाह दी है कि यदि इस प्रकार के कोई भी लक्षण दिखतें हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और डॉक्टर की सलाह लें। सीएसओ मंडी नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि आजकल वायरल और फीवर के मामले देखने को मिल रहें हैं। अस्पताल में मरीजों के लिए पुरी सुविधाएं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App