50MP कैमरा के साथ Vivo T3 5G लांच, जानें कीमत और फीचर

By: Mar 23rd, 2024 12:45 pm

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3 5G लांच कर दिया है। फोन में MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आपको ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया है। फोन की कीमत 19999 रुपए और 21999 रुपए है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 27 मार्च को शुरू होगी। आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और वीवो के स्टोर पर खरीद सकते हैं।

फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1800 Nits है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका मेन लेंस 50MP Sony IMX822 है, इसके अलावा फोन में 2MP डेप्थ सेंसर भी है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में Funtouch OS 14 मिलता है जो Android 14 पर बेस्ड है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5जी, 4जी VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप सी जैसे फीचर्स हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App