तेज बारिश से लेटी गेहूं की फसल

By: Mar 31st, 2024 12:16 am

किसान-बागबान खेतों व बगीचों का हाल देखकर हो रहे मायूस

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
हमीरपुर जिला में शुक्रवार देररात्रि आए तेज तूफान व बारिश ने किसानों-बागबानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। किसानों के खेतों में लहरा रही गेहूं फसल जगह-जगह से लेट गई है। वहीं बागबानों के आम, पलम, आडू, मौसमी इत्यादि पौधों पर आया फूल भी काफी झड़ गया है। किसान-बागबान खेतों व बगीचों का हाल देखकर काफी मायूस हैं। क्योंकि उनकी फसलां को तेज आंधी से काफी नुकसान हुआ है। हालांकि बारिश से किसानों-बागबानों ने जरूर राहत की सांस ली है।

बता दें कि हमीरपुर जिला में शुक्रवार देररात आए तेज आंधी व बारिश ने किसानों-बागबानों की फसलों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। किसानों की खेतों में लहरा रही गेहूं फसल जहां जगह-जगह से टूटकर खेतों में लेट गई है। वहीं बागबानों के बगीचों में आए फूल भी टूटकर नष्ट हो गए हैं। किसान-बागबान जब सुबह सोकर उठे, तो बाहर का दृश्य देखकर हैरान रह गए, क्योंकि कल तक खेतों में लहरा रही गेहूं फसल शनिवार को पूरी तरह से खेतों में लेटी हुई है। वहीं आम, पलम, आडू, मौसमी इत्यादि के पौधों पर लहरा रहे फूलों के बगीचों में ढेर लगे हुए हैं और बगीचों की टहनियां भी जगह-जगह से टूट गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App