सिरमौर की  विदिशा शर्मा को वूमन अचीवमेंट अवार्ड

By: Mar 18th, 2024 10:37 pm

जयपुर में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री ने नवाजीं सिरमौर की एस्ट्रोलॉजर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नाहन
सिरमौर जिला के छोटे से कस्बे ददाहू की बेटी विदिशा शर्मा को राजस्थान की राजधानी जयपुर में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वूमन अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा। जयपुर के आर्या कालेज में आयोजित समारोह में एस्ट्रोलॉजिस्ट व टैरो कार्ड रीडर विदिशा शर्मा को देश की नामी हस्तियों के बीच यह सम्मान मिलने से पूरा प्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विदिशा शर्मा को टैरो कार्ड में विदिशा की महारत ऐसी है कि देश-विदेश के नामी सेलेब्रिटी उनसे अपने भविष्य के बारे में पूछते हैं। ददाहू निवासी अजय चावला व ममता चावला की पुत्री विदिशा शर्मा ने दसवीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल नाहन से पूरी की है।

चंडीगढ़ में फैशन डिजाइन में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत विदिशा ने फैशन डिजाइन के साथ एस्ट्रोलॉजी व टैरो कार्ड रीडिंग में अपने कदम आगे बढ़ाने शुरू किए। कोविड के दौरान विदिशा को सोशल मीडिया पर एस्ट्रोलॉजी व टैरो कार्ड रीडर में ख्याति मिली। वर्तमान में विदिशा फरीदाबाद में अपने पति सचिन शर्मा के साथ रहती हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत में विदिशा शर्मा ने बताया कि बचपन से ही आर्य समाज में पैदा होने के साथ उनके दादा, नाना से उन्हें संस्कार मिले। आरंभ से ही उसकी रुचि ज्योतिष में बढ़ती गई तथा आज वह एस्ट्रोलॉजी व टैरो कार्ड रीडिंग में देश के नामी टैरा कार्ड रीडिंग में शामिल है। विदिशा शर्मा के इंस्ट्राग्र्राम पर करीब 13 लाख से अधिक फॉलाअर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App