छोल्टू में मनाया महिला दिवस

By: Mar 10th, 2024 12:55 am

एसपी किन्नौर सृष्टि पांडे ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
जिंदल कंपनी छोल्टू में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसपी किन्नौर सृष्टि पांडे ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत हुई। इस अवसर पर एसपी किन्नौर ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे जागरुक करने के साथ-साथ व महिलाओं पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए विभिन्न टोल नंबर जैसे कि 181, 112, 1515, 1100 पर व महिला प्रकोष्ठ के दुरभाष संख्या 01786-222211 पर भी शिकायत दर्ज करवाने के बारे में भी जागरूक किया। इसके अतिरिक्त इस दौरान उन्होंने जिंदल कंपनी द्वारा संचालित महिला संस्थान द्वारा हथकरघा पर तैयार किन्नौरी परिधानों का भी निरीक्षण किया तथा देशभर में बिक्री करके इस संस्थान की महिलाएं जो हर महीने हथकरघा उत्पादों से 15 से 20 हजार रुपए कमा रही है, इस पर महिलाओं की सराहना की गई।

इस दौरान पुलिस जिला किन्नौर महिला शाखा प्रभारी महिला मुख्य आरक्षी शुभ कांता द्वारा भी महिलाओं से संबंधित कानूनो तथा सीआरपीसी में महिलाओं के अधिकारों के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीपीओ राजकुमार, एसएचओ टापरी टीएस ठाकुर, हेड ऑफ प्रोजेक्ट कौशिक मालिक, सीएसआर हेड दीपक डेविड, बांध सुरक्षा अधिकारी नितिन गुप्ता तथा एचआर प्रमुख योगेश मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App